धनबाद में तेज आवाज के साथ बना गोफ़ में समाया जानवर : निकालने का प्रयास जारी
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में फिर जमीन धंसने की खबर है। बता दें कि धनबाद में जयरामपुर से लोदना बाजार जाने वाली मुख्य सड़क में तेज आवाज के साथ गोफ बन गया। गोफ़ इतना बड़ा था कि इसमें जानवर समा गया।
फिलहाल जानवर को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं इस घटना के बाद कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे है जिससे ग्रामीणों के बीच प्रबंधन के ख़िलाफ आक्रोश है। जबकि दहशत का माहौल है।