HomeUncategorizedझारखंड ओलंपियाड में शहर क्षेत्र के 50 प्रतिशत छात्र रहे अनुपस्थितग्रामीण क्षेत्रों...

झारखंड ओलंपियाड में शहर क्षेत्र के 50 प्रतिशत छात्र रहे अनुपस्थितग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र दूर होने से हुई परेशानी

जमशेदपुर। झारखंड ओलंपियाड परीक्षा पूर्वी सिंहभूम में प्रारंभ हुई। इसमें जिला के परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र के 19 केंद्रों में बनाए गए थे। इसके लिए 15 हजार छात्रों ने निबंधन किया। पहले दिन की परीक्षा में गांव के छात्र यानि धालभूमगढ़, मुसाबनी, डुमरिया, चाकुलिया, बहरागोड़ा के ग्रामीण स्कूलों के कक्षा सातवीं एवं आठवीं के 80 प्रतिशत छात्र परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहे। कुल 15 हजार 780 की छात्र संख्या में पहले दिन मात्र 8 हजार छात्र उपस्थित हुए। पहले सामान्य ज्ञान व अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्नों का स्तर मैट्रिक लेवल का था। आधे प्रश्नों का हल नहीं कर पाएं। इसके अलावा छात्रों ने बताया कि इसमें कई ऐसे सवाल थे जो उनके सिलेबस में नहीं थे। स्कूलों की ओर से भी इस संबंध में यह जानकारी नहीं दी गई कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।ओलंपियाड परीक्षा के लिए शहरी क्षेत्र के स्कूलों को केंद्र बनाया गया था। किस कारण ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी हुई। तीन हजार रुपया गाड़ी बुक चार-पांच छात्र एक साथ आए है। परेशानी अलग से हुई। बारिश भी हुई। ओलंपियाड में कुल पांच विषयों की परीक्षा होगी। इनमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषयों को शामिल किया गया है। पहले दिन अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अंग्रेजी व दूसरी पाली एक बजे से तीन बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई जिसमें 15000 विद्याथियों को शामिल होना है। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे व दूसरी पाली में 12:30 बजे छात्रों की इंट्री शुरू हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा हुई।

Most Popular