बरवाअड्डा के पीपराटांड गांव में पशु की चोरी : ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को किया पुलिस के हवाले : बीते चार माह में अबतक चालीस पशुओं की हो चुकी है चोरी
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के बरवाअड्डा थाना के पंडुकी पीपराटांड में पशु चोरी के आरोप में ग्रामिणो ने एक व्यक्ती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया साथ ही चोरी की गई पशुओं को भी बरामद किया गया।
ग्रामिणो की मानें तो बीते चार माह में गांव से चालीस पशुओं की चोरी हो चुकी है। कल जब गांव के दो पशु को चरने के लिए छोड़ा गया था कुछ ही देर में ही दोनों पशु गायब मिले। खोजबीन के बाद पता चला कि पशुओं को मकान में घुसा कर बंद कर दिया जब ग्रामिणो ने खोजबीन की तो पता चला कि दोनों पशु मकान के गोदाम में बंद हैं।
वहीं ग्रामिणो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए मकान मालिक शर्मा को उनके हवाले कर उचित कार्यवाई की मांग की है।