मिरर मीडिया : जापान में पेशे से इंजीनियर 32 वर्षीय टोरू उएदा नामक शख्स अपने अजीबो –गरीब शौक की वजह से चर्चा में है।
बता दें कि टोरु को भेड़िया से इतना प्यार है कि उन्होंने भेड़िया बनने के लिए 30 लाख येन यानी करीब 18 लाख रुपए खर्च कर भेड़िया का पोशाक बनवाया है। इस पोशाक को एक मॉडलिंग कंपनी जेपेट द्वारा बनाया गया है। इस पोशाक को बनाने में कंपनी के चार कर्मचारियों को सात हफ्ते का समय लगा है।वहीं टेरू ने बताया कि वह बचपन से भेड़िया बनने का सपना देखते थे। उन्होंने कहा कि इसे पहने के बाद वह खुद को मानवीय रिश्तों से मुक्त महसूस करते हैं। साथ ही यह साफ किया कि वह भेड़िए की तरह खूंखार नहीं है।
उल्लेखनीय है इसी कंपनी ने कुछ समय पहले जापान के ही एक व्यक्ति के लिए कुत्ता जैसा दिखने वाला पोशाक बनाया था।