मायके जाने की ज़िद में पत्नी ने ले ली ख़ुद की जान : मामला गौशाला ओपी क्षेत्र का
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जिला के गौशाला ओपी क्षेत्र के गौशाला बाजार से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। सूत्रों कि माने तो मायके जाने के लिए पति पत्नी में हुए आपसी विवाद में आत्महत्या की घटना हो गयी और गुस्से में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
दरअसल ये दम्पति गोशाला बाजार में किराए के मकान में रहता है। घटना के वक्त उसका पति सिंदरी के एक सीमेंट फैक्ट्री में ड्यूटी पर था सिर्फ पत्नी घर में अकेली थी। मामले की सूचना मकान मालिक द्वारा पति को फोन पर दी गई। जानकारी मिलने के बाद पति वापस घर लौटा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, ऊपर से एस्बेस्टस तोड़कर उसने घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं पति की माने तो 17 अप्रैल को शादी की सालगिरह के मौके पर उसकी पत्नी अपने मायके जमशेदपुर जाने की जिद कर रही थी लेकिन उसे सैलरी मिलने में अभी देर थी, इसलिए पति ने मायके जाने से मना किया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। खबर के अनुसार मूलरूप से यूपी के रहने वाले दोनों ने 2021 में प्रेम विवाह किया था।