HomeधनबादDhanbadBBMKU के नए परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन : करीब 1...

BBMKU के नए परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन : करीब 1 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य की आज से हुई शुरुआत

मिरर मीडिया : शनिवार को BBMKU के भेलाटांड़ स्थित नए परिसर में कुलपति सुखदेव भोई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर रजिस्ट्रार सहित अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे सभी ने बारी-बारी से पौधारोपण किया। इस दौरान करीब 20 पौधे लगाए गए।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कुलपति सुखदेव भोई ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य बीबीएमकेयू परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है करीब 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। आज से इसकी शुरआत कर दी गईं है।

साथ ही उन्होंने बताया कि अभी आवासीय परिसर में कार्य चल रहा है बहुत जल्द आवासीय परिसर में शिफ्ट किया जाएगा दो कैंटीन फिलहाल चालू है भविष्य में एक और कैंटीन चालू करने का प्रयास रहेगा। साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए ठंडा और गरम पानी के साथ-साथ नॉर्मल पानी की भी व्यवस्था परिसर में की गई है।

बता दें कि 23 मार्च को बीबीएमकेयू का छठा स्थापना दिवस नए परिषर में मनाया गया था हालांकि अभी पूरी तरह से आवासीय परिसर तैयार नहीं हुई है लेकिन एकेडमिक ब्लॉक और  दो कैंटीन को फिलहाल चालू किया गया है आने वाले समय में एक और कैंटीन को चालू किया जाएगा ।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular