HomeधनबादDhanbadDHANBAD : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस उपाधीक्षक ने किया पूर्वी टुण्डी...

DHANBAD : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस उपाधीक्षक ने किया पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र का भ्रमण

धनबाद के पूर्वी टुण्डी थाना के नवनिर्मित थाना भवन के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में बैठक की साथ ही चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। जहाँ पुलिस निरीक्षक पूर्वी टुंडी अंचल, थाना प्रभारी पूर्वी टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी थाना के सभी पदाधिकारी व जवान उपस्थित थें।पुलिस उपाधीक्षक ने क्षेत्र में भयमुक्त व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु जवानों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए कहा।

बैठक कर दिशा निर्देश देते पुलिस उपाधीक्षक
बैठक कर दिशा निर्देश देते पुलिस उपाधीक्षक

वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बाहर से आने वाले सी०पी०एम०एफ० बलों के आवासन स्थल उच्च विद्यालय मैरानवाटांड, उच्च विद्यालय सुन्दर पहाड़ी का उपाधीक्षक ने भौतिक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इसके अलावा उपाधीक्षक ने पूर्वी टुण्डी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की और कांड के गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को विस्तार से बताया गया।

बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनज़र ग्रामीणों को दिये सुझाव

उपाधीक्षक ने मैरनवाटांड, दुमा, दलदली, सुन्दरपहाड़ी, चुरूरिया में अवस्थित बूथ केन्द्रों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र मे बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनज़र साईबर अपराध से प्रभावित गाँव मैरानवाटांड, दुमा एवं चुरूरिया में भ्रमण कर ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए सतर्कता के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त पूर्वी टुण्डी थाना कांड सं0 41/23 के मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप दा की गिरफ़्तारी हेतु आरोपी के आवास ग्राम चुरूरिया में पुलिस निरीक्षक टुण्डी अंचल, थाना प्रभारी पूर्वी टुण्डी व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम ने छापामारी की।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular