पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाया गया छापेमारी अभियान, भट्टियों को किया ध्वस्त

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 के मद्देनजर जिले में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में पोटका थाना अंतर्गत भुटकू, रानीकुदर, टंगरसाई व द्वारसिनी गांव में स्थित अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। शराब चुलाई हेतु भट्ठियों में रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया एवं बना हुआ अवैध शराब भी जब्त किया गया है। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। जावा महुआ 7000 किग्रा, 170 लीटर करीब महुआ शराब जब्त किया गया।

सहायक आयुक्त उत्पाद ए.के मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कार्य सन्चालित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगे भी छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही एनएच व स्टेट हाईवे किनारे लाइन होटल में भी अवैध शराब बिक्री नहीं हो इसपर भी नजर रखी जा रही है।

Share This News

Latest Articles