HomeDhanbadRailwayIndian Railway : रेलवे और IRCTC की अनोखी पहल, गर्मी में पेश...

Indian Railway : रेलवे और IRCTC की अनोखी पहल, गर्मी में पेश किया स्पेशल मेन्यू, भोजन की कीमत इतनी कम कि सुनते ही मुंह में आ जायेगा पानी

Indian Railway रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों को किफायती दर पर भोजन (इकोनॉमी मील) उपलब्ध कराया जा रहा है।

Railway News: आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ये भोजन प्लेटफार्मों पर सामान्य श्रेणी के कोचों के निकट स्थित काउंटरों पर उपलब्ध कराया गया है ताकि यात्रियों को यह सुविधा बिना किसी परेशानी के आसानी से उपलब्ध हो सके। विदित हो कि देश भर के 100 रेलवे स्टेशनों पर लगभग 150 इकोनॉमी मील काउंटर उपलब्ध है। पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा की शुरूआत की गयी थी जिसमें विस्तार किया गया है। निकट भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है। इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) की सुविधा पूर्व मध्य रेल के 20 प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध करायी गयी है तथा आवश्यकतानुसार अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

भारतीय रेल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC के साथ मिलकर यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित कोचों में यात्रियों की सेवा के लिए एक नई पहल के साथ कदम बढ़ा रही है जिसमें किफायती दर पर 20 रूपए में इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) तथा 50 रूपए में स्नैक्स मील (कॉम्बो भोजन) उपलब्ध कराया जा रहा है।

धनबाद रेल्वे स्टेशन

गर्मी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन IRCTC मिलकर यात्रियों को किफायती दामों पर स्वच्छ भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने की पहल कर रही है। इसी क्रम में गर्मियों की भारी भीड़ और कई विशेष ट्रेनों के संचालन को देखते हुए धनबाद मंडल में यात्रा करने वाले यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए धनबाद और गोमो स्टेशनों पर किफायती दामों पर स्वच्छ भोजन और नाश्ता उपलब्ध करायी जा रही हैं।

  • अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में 7 पूड़ी या नींबू चावल/दही चावल/इमली चावल/दाल खिचड़ी को लकड़ी के चम्मच के साथ एल्युमीनियम फॉयल में पैक करके सूखी आलू सब्जी और अचार के साथ 20 रुपये की कीमत पर किफायती भोजन प्रदान की जा रही हैं।
  • क्षेत्रीय व्यंजन/ नाश्ता/ कॉम्बो भोजन (जैसे चावल/पुलाव-राजमा/छोले, खिचड़ी/पोंगल, छोले-भटूरे/ कुलचे आदि) 50 रुपये की कीमत पर किफायती भोजन प्रदान की जा रही हैं।
  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular