जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इंटर आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का इंडक्शन मीटिंग आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह व फैकल्टी इंचार्ज जावेद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए ग्यारहवीं और बारहवीं उनके भविष्य को गढ़ने वाला होता है। क्योंकि आप जितनी अच्छे से 12वीं की पढ़ाई को पूरा करेंगे। आपके कैरियर की दिशा उसी अनुरूप तय होगी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र छात्राओं में अनुशासन भी अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि बिना अनुशासन के कोई भी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी पर नहीं चढ़ सकता। जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है, प्रतिवर्ष यहां के छात्र-छात्राएं 12वीं में जिले और स्टेट के टॉपर बनते हैं। हम सभी छात्र-छात्राओं से यही अपेक्षा करेंगे कि आप भी आने वाले समय में इस महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे और जिले में अपना स्थान बनाएंगे। इस महाविद्यालय में सभी अनुभवी शिक्षक आप के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, गीत संगीत, नृत्य, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी पर भी आपका ध्यान केंद्रित करेंगे। जिससे आपके अंदर प्रतिभा को स्थापित करने का अवसर मिले।