खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के खिलाफ सघन जांच अभियान, 125 दुकान संचालकों को नोटिस, 3 लाख से ज्यादा वसूला गया जुर्माना

जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों के लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन, साफ-सफाई व अन्य खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को शुरू हुए इस अभियान में अब तक 125 दुकान संचालकों को जुर्माने का नोटिस दिया गया। जिसमें 3 लाख रुपए से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है। सभी खाद्य कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम का पालन करते हुए कारोबार करें। खाद्य कारोबारी जैसे खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, वितरक, उत्पादक, होटल, रेस्तरां, ढाबा, कैटरर, मांस-मछली-अंडा दुकान, फल-सब्जी विक्रेता, फूड सप्लीमेंट का विक्रय करने वाले दवा दुकान, सरकारी व गैर सरकारी परिसर में सन्चालित कैंटीन, स्टोर रूम, ठेला खोमचा संचालक आदि अनुज्ञप्ति व पंजीकरण के लिए foscos.fssai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share This News

Latest Articles