अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध जिले में जांच अभियान तेज़, 13 हाईवा व ट्रक जब्त, 6 लाख जुर्माना
1 min read
जमशेदपुर : जिले में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन को लेकर चलाये गए जांच अभियान में शनिवार को 13 ट्रक व हाईवा को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में से 3 गालुडीह से,1 मौऊभंडार से, 2 धालभूमगढ़ से तथा 7 वाहन बरसोल से जब्त किए गए है।

इन वाहनों पर 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जब्त वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। बरसोल में अवैध बालू स्टॉक को सीज़ किया गया है और इस सम्बन्ध में सीओ बहरागोड़ा द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
Share this news with your family and friends...