डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बीती रात ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस हमले के बाद इजरायल की ओर से भी त्वरित एक्शन लिया गया। इजरायल ने मिसाइल हमलों को नाकाम करते हुए कहा कि वे ईरान के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
इजरायल ने यूएन महासचिव पर लगाया प्रतिबंध
ईरान के इस हमले के बाद इजरायल ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इजरायल का कहना है कि यह कदम यूएन महासचिव द्वारा ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा न करने के कारण उठाया गया है। इजरायल ने इस फैसले के पीछे यह कारण बताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को अब कड़ा संदेश देने का वक्त आ गया है।
तनाव के बीच ईरान के राष्ट्रपति कतर हुए रवाना
इस बीच, इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन कतर की निर्धारित यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के मद्देनजर यह देखा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिति को लेकर क्या चर्चाएं होती हैं।
अमेरिका ने पहले ही दी थी चेतावनी
इससे पहले, अमेरिका ने इजरायल को चेताया था कि ईरान जल्द ही बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है। अमेरिका ने कहा था कि कुछ घंटों के भीतर यह हमला हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद तनाव में कोई कमी नहीं आई और ईरान ने अपने मिसाइल हमलों को अंजाम दिया।
इजरायल ने फिलहाल मिसाइल हमलों को रोकने में सफलता पाई है, लेकिन दोनों देशों के बीच हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं, जो आने वाले दिनों में गंभीर रूप ले सकते हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।