HomeJharkhand NewsJamshedpur : पीएम मोदी ने पोटका में एकलव्य विद्यालय का ऑनलाइन का...

Jamshedpur : पीएम मोदी ने पोटका में एकलव्य विद्यालय का ऑनलाइन का किया उदघाटन

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड अंतर्गत पोड़ाडीहा पंचायत के मंगलासाई में बने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पोटका का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हजारीबाग से किया गया। इस अवसर पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पोटका परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधायक संजीव सरदार शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, सविता सरदार व सोनमनी सरदार तथा मुखिया दुखनीमाई सरदार उपस्थित रही।

मौके पर विधायक पोटका ने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बनाये गये मॉडल आवासीय विद्यालय का संचालन केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया जायेगा। यहां शिक्षक की प्रतिनियुक्ति केंद्र सरकार से किया जायेगा, जबकि शिक्षकेत्तरकर्मी की प्रतिनियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। यहां पढ़नेवाले बच्चे आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें, यही कामना करते है।

इस शैक्षणिक वर्ष में 120- 120 आदिवासी छात्र-छात्राओं का नामांकण कक्षा छह में लिया जायेगा। एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय का निर्माण लगभग 17.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। वर्तमान में 240 छात्र छात्राओं के पढ़ने एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय संचालन हेतु प्राचार्य की नियुक्ति सरकार द्वारा किया गया है, दूसरे चरण में भी 240 छात्रों के लिए पठन पाठन व आवासीय सुविधा के लिए भवन का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, बीडीओ अभय द्विवेदी, सीओ निकिता बाला, डीएसपी संदीप भगत, उपमुखिया कालीचरण सरदार, पंसस सोनामली सरदार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Most Popular