HomeJharkhand NewsJamshedpur : भव्य होगा रामनवमी का आयोजन, महोत्सव की तैयारियों में जुटी...

Jamshedpur : भव्य होगा रामनवमी का आयोजन, महोत्सव की तैयारियों में जुटी जम्बू अखाड़ा समिति, मंदिर परिसर में 150 फीट का सीलिंग लाइट श्रद्धालुओं के लिए होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : हर साल की तरह इस साल भी भालूबासा श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जम्बू अखाड़ा के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव 2025 के आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू अखाड़ा प्रांगण में अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, चैती छठ, सरहुल और रामनवमी की शुभकामनाएं देकर कहा कि जम्बू अखाड़ा समिति द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 30 मार्च रविवार से लेकर 7 अप्रैल सोमवार तक हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक, धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्री रामनवमी जन्मोत्सव का महाआयोजन किया जाएगा। इस रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ अखंड हरिराम नाम संकीर्तन से किया जाएगा जो की 30 मार्च से 1 अप्रैल तक निरंतर 48 घंटे तक झारखंड और बंगाल से आए कीर्तन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

1 अप्रैल से 2 अप्रैल तक संपूर्ण रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। 3 अप्रैल संध्या 5:30 बजे से महाषष्ठी के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा जम्बू अखाड़ा से निकलकर स्वर्णरेखा नदी के घाट, पुराना कोर्ट, पुराना बुक स्टोर, फैशन वर्ल्ड, रिलायंस फ्रेश, साकची बड़ा गोल चक्कर, स्ट्रेट माइल रोड बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा होते हुए पुनः जम्बू अखाड़ा मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। इस मौके पर 21 श्री राम भक्तों द्वारा कलश लेकर चलेंगे। कलश यात्रा में हरियाणा की प्रसिद्ध अमित एंड ग्रुप और जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां एक रथ पर राम दरबार और एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा का जीवंत चित्रण दिखाया जाएगा। साथ ही अघोरियों का नृत्य और बाहुबली हनुमान श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यात्रा में 15 से अधिक जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से आए हुए डंका सिंह बाजा मौजूद रहेंगे।

इस यात्रा का मुख्य आकर्षण कटक, उड़ीसा के समूह द्वारा आतिशबाजी की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। 3 अप्रैल को जम्बू अखाड़ा मंदिर प्रांगण में तराना ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 4, 5 और 6 अप्रैल को श्री हनुमान जी की विधि विधान के साथ पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना, ध्वज पूजन, शस्त्र पूजन, संध्या आरती के बाद जम्बू अखाड़ा के प्रशिक्षित बच्चों द्वारा अखाड़ा करतब बाजी व डंका बाजन स्थापना काल से ही अखाड़ा समिति के सदस्य द्वारा ही प्रस्तुत किया जाता है। मंदिर प्रांगण में 4 अप्रैल कोलकाता की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रानी रंजन, 5 अप्रैल को धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक पिंटू शर्मा और 6 अप्रैल को जमशेदपुर के लोकप्रिय भजन गायक कृष्णमूर्ति द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। जम्बू अखाड़ा समिति की ओर से इस महा उत्सव के दौरान प्रति संध्या श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। शुद्ध पानी का प्याऊ लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा किट, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा और जम्बू अखाड़ा समिति के 150 से अधिक स्वयंसेवक अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

इस महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा का रथ, केदारनाथ और लगभग 150 फीट का सीलिंग लाइट श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इस महोत्सव के पूरे साज सज्जा का कार्य चंदननगर पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम के द्वारा किया जाएगा। विजयादशमी के पावन अवसर पर जम्बू अखाड़ा द्वारा भव्य और विशाल विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें पांच सेट विभिन्न प्रकार के बाजा, रामलीला से संबंधित आकर्षक झांकियां, अखाड़ा करतबबाजी होगी।

Most Popular

error: Content is protected !!