को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर जेसीएम का आंदोलन तेज, विवि कार्यालय में जड़ा ताला
1 min read
जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल को पद से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन अब और तेज़ हो गया है। पूर्व चेतावनी के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय जमशेदपुर में मंगलवार को जेसीएम ने तालाबन्दी कर दिया। बता दें कि बीते दिनों झारखण्ड छात्र मोर्चा जिला कमेटी की तरफ से कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा में तालाबंदी की सूचना 21 जनवरी 23 को दिया गया था। जिसमे 24 घंटा बीतने के बाद आज 24 जनवरी को कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में तालाबन्दी किया गया है।

जेसीएम का कहना है कि अगर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल को फिर भी नही हटाया गया तो ताला तब तक नहीं खुलेगा, जब तब उनको हटा नही दिया जाता और उसके बाद भी विश्वविद्यालय नहीं मानती है तो छात्र मोर्चा विश्वविद्यालय के कुलपति के चेम्बर में भी ताला जड़ने का काम करेगी।इस आंदोलन में झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव, जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कामत, बिपिन शुक्ला, एमडी गुलाब,एवम सेकरो छात्र उपस्तिथ रहे।