HomeUncategorizedझारखंड बजट 2023-24 किसान के लिए ऋण माफ़ी - 4.5 लाख से...

झारखंड बजट 2023-24 किसान के लिए ऋण माफ़ी – 4.5 लाख से अधिक किसानों के बीच ₹1727 करोड़ का ऋण माफी

मिरर मीडिया : झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना से 4.5 लाख से अधिक किसानों के बीच ₹1727 करोड़ का ऋण माफ किया गया है। ऋण माफ़ी के लिए बजट में 300 करोड़ का प्रस्तावित है।


वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के बजट में किसानोंं का खास ध्‍यान रखा गया है। झारखंड कृ‍षि ऋण माफी योजना के माध्‍यम से 4.5 लाख किसानों के बीच 1, 727 करोड़ रुपये की ऋण माफ की गई। सुखाड़ राहत हेतु प्रत्‍येक किसान परिवार को 3,500 रुपये की दर से लगभग 13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ रुपये अनुग्राहिक राशि हस्‍तांतरित की गई। इसके अलावा, किसानों को सिंचाई का लाभ प्रदान करने और जल संरक्षण के दृष्टिकोण हेतु 500 करोड़ रुपये का बजट प्रस्‍तावित है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular