HomeUncategorizedझारखंड हाईकोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने ली...

झारखंड हाईकोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने ली शपथ : CM हेमंत ने दी शुभकामनायें

समाज के सबसे कमजोर तबके और आखिरी व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का प्रयास

मिरर मीडिया : झारखंड हाईकोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सोमवार को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने शपथ ली है बता दें कि राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ समारोह का आयोजन किया गया जहाँ झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य जस्टिस शामिल रहे। वहीं मीडिया से मुख़ातिब होते हुए नए मुख्य न्यायाधीश के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि कोर्ट में पेंडिंग मामलों का जल्द निबटारा करने की कोशिश की जाएगी साथ ही समाज के सबसे कमजोर तबके और आखिरी व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने के लिए संजय कुमार मिश्रा को  शुभकामनाएं दी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES