Homeधनबादबैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में sales tax विभाग द्वारा लगाया गया झारखंड...

बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में sales tax विभाग द्वारा लगाया गया झारखंड प्रोफेसनल टैक्स कैंप

मिरर मीडिया : sales tax विभाग द्वारा आज बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में झारखंड प्रोफेसनल टैक्स का कैंप लगाया जिसमें 11 व्यापारीयों ने inrolment व रजिस्ट्रेशन कराया जबकि करीब 25 लोगों ने नाम लिखवाया। ज्ञात रहे की सरकार ने सभी रजिस्टर्ड डीलर को JPT मे रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है इसके लिए विभाग के द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मुहिम चलाई जा रही है तथा प्रमुख जगहो पर कैंप लगा कर सभी व्यापारियों को इसमे रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा है।

आपको बता दें कि प्रोफेसनल टैक्स का स्लेब है 5 लाख रुपये तक के टर्नओवर पर कोई टैक्स नही है। वहीं पांच लाख से उपर दस लाख तक के टर्नओवर पर सालाना एक हजार रुपये टैक्स है। दस लाख से उपर 25 लाख तक के टर्नओवर पर 1500 रुपये टैक्स है, 25 लाख से 40 लाख के टर्नओवर तक 2000 रुपये टैक्स है तथा 40 लाख के उपर के टर्नओवर के लिए 2500 रुपये है। यह टैक्स क्वार्टरली जमा देना होता है।

इस दौरान कैंप मे चैंबर की तरफ से अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, कृष्णा खेतान सहित अन्य लोग एवं विभाग की तरफ से CTO डॉ अफसाना खानम, क्लर्क प्रीति झा, डाटा एंट्री ऑप्रटर विपुल कुमार व अमित कुमार शामिल थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular