प्राकृतिक सुंदरता की सैर कराएगी झारखंड की पहली विस्टाडोम’ कोच वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस : मंगलवार को रांची के लिए, न्यू गिरिडीह स्टेशन से दिखाई जाएगी हरी झंडी
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड की पहली विस्टाडोम’ कोच वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्धाटन मंगलवार को किया जाने वाला है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन और रांची के बीच चलेगी, जो यात्रियों को पर्वतीय और घने जंगल जैसी प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ यात्रा का एक नया अनुभव प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि पारदर्शी छत वाला ‘विस्टाडोम’ कोच युक्त नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के बीच पर्वतीय क्षेत्रों, चार सुरंगों और खूबसूरत परिदृश्य वाले इलाके से गुजरेगी।
सूत्रों कि माने तो इंटरसिटी एक्सप्रेस को मंगलवार को न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। जहाँ उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, स्थानीय विधायक केदार हाजरा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के शामिल होने की संभावना है।
ट्रेन सुबह छह बजकर पांच मिनट पर खुलेगी तथा दोपहर एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी। जबकि वहां से दोपहर दो बजे रवाना होगी और रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित बरकाकाना-मेसरा-तातीसिलवाई मार्ग के बजाय एक निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-तातीसिलवाई मार्ग से चलेगी।