PMLA की विशेष कोर्ट में विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई : ED ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड के बड़े जमीन घोटाला मामले में सोमवार को विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। बता दें कि रांची PMLA की विशेष कोर्ट में सेना की जमीन मामले के आरोपी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए मंगलवार तक का समय मांगा गया।
वहीं मामले में कोर्ट ने ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 12 सितंबर को रखी है।
गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी विष्णु अग्रवाल को ED ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। जबकि उनकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि इस केस में विष्णु अग्रवाल ने अपनी जमानत याचिका में किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं होने की बात कही है। वहीं याचिका में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपनी जमानत देने की मांग की है। फिलहाल विष्णु अग्रवाल अपनी ख़राब स्वास्थ्य के कारण रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती है।