डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विगत 11 दिन से अपनी जमीन बचाने और हक की लड़ाई लड़ने पर हुक्का पानी बंद होने के बाद चीटाही के ग्रामीण धरने पर बैठे हैं ।
अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकला लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई। शनिवार को 12वें दिन धरना स्थल पर झामुमो के कार्यकर्ता पहुंचे ।जहां जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, केंद्रीय सचिव डॉक्टर नीलम मिश्रा भी मौजूद थे ।
उन्होंने पीड़ित पक्ष से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही विधायक ढुलू महतो और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली ।
जेएमएम के जिला अध्यक्ष और केंद्रीय सचिव ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो द्वारा गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है इस संबंध में सीएम से ही बात करेंगे और इन्हें न्याय दिलाया जाएगा धनबाद एसएसपी से भी पूरे मामले पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा जाएगा ।झामुमो इनके इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ेगा।
धरना स्थल पर 12वें दिन झामुमो ने इन ग्रामीणों की कोई खोज खबर ली और बाघमारा विधायक पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनकी दबंगई चलने नहीं देंगे।
करीब एक घंटा तक जेएमएम कार्यकर्ता धरना पर बैठेकर पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिए और चले गए।
विगत 12 दिनों से लगातार पीड़ित के कंधे पर रखकर राजनीति रोटियां सेकी जा रही है अलग-अलग पार्टी से लोग पहुंच रहे हैं और बयान बाजी देने के बाद शांत हो जा रहे हैं। मगर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पा रहा है। शनिवार को जेएमएम के नेताओं के आने के बाद इन्हें इंसाफ मिलता है या फिर केवल राजनीति रोटी सेकी जाती है यह देखना होगा।