काम की खबर, कौशल प्रशिक्षण पाने वालों को मिला रोज़गार, नौकरी नहीं करने वालों को यह अवसर
1 min read
जमशेदपुर : कौशल प्रशिक्षण पूरा कर चुके कई लोगों को रोज़गार के अवसर मुहैया कराए जा रहे है। जो नौकरी करने के इच्छुक नहीं है उन्हें बिज़नेस के मौके दिए जा रहें है। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों का नियोजन कौशल प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी मेसर्स सांई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के साकची शाखा द्वारा किया गया। फैशन डिजाइनिंग के 8 बैच में 240 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पूरा हुआ है। प्रतिष्ठान के.पी.आर मिल्स, त्रिपुर, चेन्नई के प्रतिनिधि विशाल तथा गोकलदास एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि पंकज कुमार व अरुण कुमार के द्वारा साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में सफल होने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों का नियोजन कंपनी में काम करने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के सफल क्रियान्वयन केे लिए जितने भी नए आवेदन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को प्राप्त हुए हैं, उन सभी आवेदकों को जॉब कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया है और कार्य की मांग के आलोक में कार्य योजना तैयार कर श्रमिकों को कार्य का अवसर दिया जा रहा है।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों का नियोजन किया जाएगा व जो भी प्रशिक्षणार्थी नौकरी नहीं करना चाहते हैं उन्हें बिजनेस करने का अवसर दिलाया जाएगा। इस नियोजन कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक श्री राकेश कुमार आनंद तथा मुख्यमंत्री श्रमिक कार्ड के वितरण कार्य में सामुदायिक संसाधन सेविका संंतु कुमारी एवं यशोदा देवी उपस्थित रह कर सभी लाभुकों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया।