मिरर मीडिया: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का खास महत्व है, मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान करने से व्यक्ति के सारे मनोरथ पूरे होते हैं, झरिया के भौरा दामोदर नदी मोहलबनी मुक्ति धाम घाट में पर्व को लेकर स्नान शुरू हो चुका है। सभी दामोदर नदी घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर व दान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास प्रबंध किए हैं।धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का खास महत्व है, क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के स्नान को खास माना जाता है।
दामोदर नदी में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने वालों की जैसी भीड़ उमड़ पड़ी है, धनबाद जिला से आए श्रद्धालुओं गंगा दामोदर नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।