मिरर मीडिया: पूरे देश में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई जा रही है धनबाद के रहने वाले हीरापुर माडा कॉलोनी के रंजीत कुमार उर्फ लल्लू तिवारी जिन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस में अहम रोल अदा की थी उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन उन्हें इसकी मलाल नहीं है वह यहीं पर रहकर इसकी खुशियां मनाएंगे उन्होंने बताया कि,
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के गुंबद पर चढ़ने वाले और केसरिया झंडा फहराने वाले वही थे हर एक मैगजीन और अखबार में उनकी फोटो गुंबद पर चढ़े हुए छप गयी थी घटना के बाद पुलिस की डर से छुपते छिपाते वह श्मशान घाट में रहते थे, उसके बाद कई साल घर छोड़कर वनवास की जिंदगी काटे, अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो रहा है और उनका उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है उन्हें काफी खुशी है, रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो गया है पूरे देश में खुशीया मनाई जा रही है, वे भी बहुत खुश है, उन्हें यह अफसोस नहीं है कि उद्घाटन में उन्हें निमंत्रण नहीं मिला बस यही खुश हैं की मंदिर बन चुका है, प्रभु श्री राम का गुणगान चारो ओर हो रहा है।