मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का सरगना उजैर खान कोकेरनाग में मारा गया है। उजैर अहमद खान (28साल) अनंतनाग के नागम कोकरनाग का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह 26 जुलाई 2022 से लापता था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि उजैर के साथ दो विदेशी आतंकवादी भी मुठभेड़ के वक्त मौजूद थे।
एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि आतंकी सरगना उजैर की मौत हो चुकी है और उसकी बॉडी भी मिल गई है। एक और टेररिस्ट की डेड बॉडी दिख रही है। टेररिस्ट का हथियार भी मिला है, सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के बारे में कश्मीर पुलिस के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ‘तलाशी अभियान अभी जारी रहेगा क्योंकि कई इलाके अभी भी बचे हुए हैं। हम जनता से अपील करेंगे कि वे वहां न जाएं।
उन्होंने कहा कि ‘हमारे पास 2-3 आतंकवादियों के बारे में जानकारी थी। संभव है कि हमें तीसरा शव कहीं मिल जाए। इसलिए हम तलाशी अभियान पूरा करेंगे। हमने लश्कर कमांडर का शव ढूंढ लिया और उसे हासिल कर लिया गया है। हम एक और शव भी देख सकते हैं। हम तीसरे शव की तलाश कर रहे हैं। विजय कुमार ने कहा कि हम आतंकियों की और भी जगहें ढूंढेंगे और उसे नष्ट कर देंगे। उजैर खान की मौत के साथ ही सात दिनों तक चली मुठभेड़ खत्म हो गई है।