मिरर मीडिया : शनीवार को विधान सभा ध्यानाकर्षण समिती धनबाद पहुंची जहां सर्किट हाउस में अधिकारियों संग विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की।
प्रश्न एवं ध्यानाकर्षन समिति के सभापति विधायक सरफराज अहमद की अध्यक्षता में बैठक का अयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ सदस्य विधायक अमित मण्डल एवम विधायक समरी लाल भी मौजुद रहे।
बैठक में टंकी सफाई के दौरान हुए हादसे में भूली के पीड़ित के परिजन को विधवा पेंशन ,आवास, मेडिकल कॉलेज में MRI की व्यवस्था सहित हर घर नल योजना की स्थिति की जानकारी ली और उपायुक्त से इसकी रिर्पोट मांगी।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सदस्य विधायक समरी लाल ने बताया कि धनबाद में चिकित्सीय सुविधा सही नहीं होने के कारण यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता है। उपायुक्त को डीएमएफटी फंड से एमआरआई मशीन लगवाने को कहा गया है ताकि मरीजों की सही ढंग से जांच हो सके वहीं हर घर नल योजना का भौतिक सत्यापन करने हेतु गोविंदपुर के सुदूर गांव में जाएंगे और स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
वहीं सभापति सरफराज अहमद एवम सदस्य विधायक अमित मंडल ने बताया कि हर घर नल योजना की स्थिति के बारे में अधिकारियों ने बताया है कि 90% कार्य हुए हैं जबकि कितने कार्य धरातल पर हुए हैं इस संबंध में जायजा लेने हेतु गोविंदपुर में निरीक्षण किया जाएगा और स्थिति का आकलन किया जाएगा यह केंद्र सरकार की योजना है और कितना धरातल पर उतारा गया है इसकी जानकारी ली जाएगी। आउटसोर्सिंग के अंतर्गत अमीन की हुई नियुक्ति में आहर्ता की भी जांच की जाएगी।
वहीं उन्होने बताया की 45 गांव को नगर निगम में शिफ्ट करने के संबंध में मथुरा प्रसाद महतो ने मामला उठाया था कि गांव के लोग शहरी क्षेत्र में नहीं जाना चाहते इसमें ग्राम सभा भी नहीं हुई है और कोई मास्टर प्लान भी नहीं है इस संबंध में नगर निगम से भी रिपोर्ट मांगी गई है। कुल 5 विंदुओ पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है और हर मुद्दे पर जिला प्रशासन का कहना है कि वर्क इन प्रोग्रेस है कितने कार्य हुए हैं और कितने नहीं हुए हैं इन सभी विषयों पर जांच की जाएगी।