Homeधनबादतोपचांची प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, किचन,...

तोपचांची प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, किचन, डाइनिंग एरिया, शौचालय सहित अन्य कार्यों का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण

मिरर मीडिया : डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफटी) के तहत जिले में कार्यान्वित योजनाओं के स्थल निरीक्षण, कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, उपयोगिता इत्यादि के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने एक जांच दल का गठन किया है।

जांच दल द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में डीएमएफटी अंतर्गत चल रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति, कार्य की प्रगति, तय मानक के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं सहित अन्य बिंदुओं की पड़ताल की गई।

इसी कड़ी में आज अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने तोपचांची प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, किचन, डाइनिंग एरिया, शौचालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही क्लास रूम में जाकर छात्रों से वार्तालाप किया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular