HomeधनबादDhanbadभौंरा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण :...

भौंरा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण : डीएमएफटी फंड से हो रहे कार्यों का लिया जायजा

निर्माण कार्य में गुणवत्ता व उपयोगिता, बच्चों के लिए ओपन जिम का निर्माण करने का निर्देश

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने शनिवार को झरिया अंचल स्थित भौंरा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में डीएमएफटी फंड से हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अतिरिक्त बिल्डिंग के निर्माण कार्य, लाइब्रेरी, विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला, भोजनालय कक्ष, विधुतीकरण, जलापूर्ति कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्ता पूर्वक हो। साथ ही स्थानीय स्तर पर उपयोगिता के अनुसार कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें विद्यालय प्रबंधन और वार्डन की बातों को और उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए भी कार्य करें।

इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा के संबंध में सख्त निर्देश देते हुए इनकी पर्याप्त उपलब्धता एवं नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही।

मौके पर वार्डन ने उपायुक्त को पानी की समस्या से अवगत कराया। इसको लेकर उपायुक्त ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन कार्य कर रही है। कुछ ही समय मे पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ओपन जिम और विद्यालय परिसर की साफ सफाई की लिए सफाई मशीन देने की बात कही।

उपायुक्त ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से शिक्षा और अन्य सुविधाओं से संबंधित सवाल किया। उन्होंने छात्राओं से भी बात कर समास्याओं को जानने का प्रयास किया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन और विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में जानकारियां ली।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी के फंड से जो भी कार्य हो रहे हैं उसकी गुणवत्ता और उपयोगिता सुनिश्चित हो इसके लिए अलग-अलग प्रखंड में जो भी कार्य हो रहे हैं उसका महीने के तीसरे शनिवार को पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण करना है। इसी कड़ी में आज उन्होंने झरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, झरिया अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, विद्यायल प्रबंधन, वार्डन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular