पैसेंजर बस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के ठनठनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पैसेंजर लेकर निकली बस में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना शाम 4 बजे की है। घटना के बाद काफी संख्या में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। करीब डेढ़ घंटे तक टाटा पटमटा मार्ग पर यात्री बसों का आवागमन भी बाधित रहा। बताया जा रहा है कि जमशेदपुर से यात्रियों को लेकर बस चली थी। लेकिन ठनठनी घाटी पहुंचते ही भीषण आग लग गई। घटना के समय कुल 30 यात्री बस में सवार थे। पैसेंजरों में अफरातफरी मच गई। यात्री अपना सामान छोड़ कर बस में से भाग निकले। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी। आग के दौरान रास्ते पर लंबा जाम लग गया। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के 2 घंटे बाद दमकल पहुंची और बस में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया। इसके पहले पटमदा पुलिस भी पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार टाटा से जब बस चली तो रास्ते में एक बार इंजन बंद हो गया था। जिसके बाद जांच करने पर कुछ पता नहीं चल सका। फिर जब बस से धुंआ निकलना शुरू हुआ तो बस को जल्दबाजी में खाली कराया गया और देखते ही देखते बस में आग लग गई और पूरी बस जल कर खाक हो गयी।

Latest Articles