LOKSABHA ELECTION 2024 : Dhanbad पुलिस ने कसी कमर : अपराध गोष्ठी का आयोजन कर SSP ने सभी पदाधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : आगामी लोकसभा चुनाव LOKSABHA ELECTION 2024 को देखते हुए मंगलवार को DHANBAD एसएसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें Dhanbad जिले के लंबित कांडो, वारंट / कुर्की, संगठित अपराधों / पी जी पोर्टल सहित आगामी लोकसभा चुनाव LOKSABHA Election 2024 से सम्बंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में धनबाद Dhanbad पुलिस अधीक्षक, नगर / ग्रामीण, सभी पुलिस उपाधिक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित थाना / ओ पी प्रभारी शामिल रहें।
मासिक गोष्ठी में DHANBAD के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। जिसके तहत…
आगामी Loksabha election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र Dhanbad जिले में अपराधियों/असामाजिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत धारा 107, 107, 109, 110, 116 सहित सीसीए प्रस्ताव भेजनें हेतु निर्देशित किया गया।
Loksabha election 2024 को देखते हुए गठित अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट पर कड़ाई से जांच करने एवं किसी भी अवैध गतिविधि पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सम्बंधित थाना / ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Dhanbad में लूट छीनतई सहित अन्य कांडो का त्वरित अनुसन्धान कर कांड निष्पदित करने हेतु सभी थाना / ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Dhanbad जिले में कहीं भी छापेमारी करने से पूर्व सम्बंधित पुलिस निरीक्षक /पुलिस उपाधिक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित करने हेतु सभी थाना / ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से 14:00 तक थाना में बैठकर संबंधित अनुसन्धानकर्ता से केस डायरी लिखवाने एवं प्रत्येक कांड में प्रत्येक माह केस डायरी समर्पित करने हेतु सभी थाना / ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
सभी थाना आप हाजत में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु सभी थाना ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक Dhanbad SSP के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन चलाए जाने वाले एंटी क्राइम चेकिंग में स्वयं थाना ओपी प्रभारी को शामिल रहने एवं संबंधित पुलिस निरीक्षक पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को औचक जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जांच के दौरान आम आदमी से पुलिस का व्यवहार के बारे में पता करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर धनबाद को निर्देश दिया गया।
सभी थाना ओपी प्रभारी को रात में काम से कम 1:00 तक स्वयं रात्रि गश्ती करने एवं संबंधित पुलिस निरीक्षक पुलिस उपाधीक्षक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को औचक जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज कांडो में 02 दिनों के भीतर पर्यवेक्षण टिप्पणी एवं अगले 02 दिन के भीतर प्रतिवेदन 02 निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया।
होली त्यौहार के मद्देनज़र दिनांक 20-3-2024 तक शांति समिति की बैठक करने हेतु सभी थाना/ ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
बाइक पेट्रोलिंग/पैदल गस्ती करने हेतु थाना/ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया
मोबाइल दुकान ज्वेलरी दुकान सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं एटीएम के आसपास कर कोड आधारित बस्ती प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।
विभिन्न बैंक शाखों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं सायरन की जांच करने एवं शाखा प्रबंधन के साथ बैठक करने हेतु थाना ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े….
- Bihar:सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाली वीडियो पर भड़की कांग्रेस, जानें क्या है सच्चाई?
- Bihar: “बिहार से ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की होगी शुरूआत”, सनातन महाकुंभ में बोले बाबा बागेश्वर
- Bihar:’भाजपा-नीतीश ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर भड़के राहुल
- Bihar:बिहार में वोटर्स को बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा होंगे SIR फॉर्म
- Bihar:गोपाल खेमका हत्याकांडः बेऊर जेल में छापेमारी तीन कक्षपाल निलंबित, दो अधिकारियों को शो कॉज नोटिस