Homeधनबादधनबाद से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने सहित कई मांगो को लेकर...

धनबाद से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने सहित कई मांगो को लेकर विधायक राज़ सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

मिरर मीडिया : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन को पत्र जारी करते हुए निम्नलिखित मांगों को उनके समक्ष रखा है। सांसदों की मंडल समिति की बैठक में सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार निम्नलिखित मांगों को रखते हुए उन पर जल्द मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है।

💥निम्नलिखित मांगों के अनुसार👉🏻

1. धनबाद से नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए।
2. धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जो भाया जसीडीह झाझा होते हुए पटना तक जाती है का विस्तार कर पाटलिपुत्र के रास्ते बलिया तक कर दिया जाए इससे पूर्व भी उत्तर प्रदेश उत्तर बिहार के रहने वाले बहुत बड़ी आबादी को सहूलियत होगा और मौर्य एक्सप्रेस की भीड़ भी कम होगी।

3. धनबाद से मुंबई के लिए ट्रेन सेवा शुरू की जाए।

4. धनबाद से पुणे के लिए रोजाना ट्रेन सेवा शुरू की जाए धनबाद से अहमदाबाद वाया जयपुर ट्रेन चलाया जाए धनबाद से बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन चलाई जाए।

5. धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस एवं हटिया पटना एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को पटना की जगह बक्सर तक चलाया जाए।

6. दरभंगा -सिकंदराबाद, रक्सौल-हैदराबाद वाया धनबाद प्रतिदिन चलाया जाए।

7. भूली हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिया जाए एवं गंगा दामोदर एक्सप्रेस का 18 वही किया जाए।

8. रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया जाए।

9. धनबाद रेलवे सिनेमा रोड स्थित इंडियन ऑयल एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बंद पड़े डिपो के खाली पड़े जमीन पर पार्क निर्माण एवं रेलवे क्वार्टरों सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

10. रेलवे कॉलोनी होने में छोटे-छोटे मार्केट कंपलेक्स बनाया जाए।

11. गरीब रथ ट्रेन को धनबाद से पुणे चलाया जाए।
धनबाद रेलवे स्टेडियम का नाम सीआरपीएफ के सेकंड कमांडेंट शहीद स्वर्गीय ही राजा के नाम पर किया जाए।

12. सभी ट्रेनों में धनबाद से आपातकालीन कोटा बढ़ाया जाए।

13. हावड़ा मुंबई मेल में धनबाद से कोटा बढ़ाया जाए।

14. पहले गिरिडीह से पटना और कोलकाता के लिए हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में बोगी लगती थी जिसे बंद कर दिया गया है। कृपया से फिर से शुरू की जाए।

15. नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह जंक्शन के गोमो रेलवे कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।

16. डीएमसीसी द्वारा निर्मित रेलवे क्वार्टरों के गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक करवाई किया जाए।

17. गोमो के महिला समिति के प्रांगण में सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एकमात्र केंद्र है इसी प्रांगण में स्काउट एवं गाइड का विशाखा है जहां बच्चे अभ्यास करता था इस प्रांगण में कमरा शौचालय एवं पूजा स्थल का निर्माण कराया जाए।

18. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के जल संरक्षण के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कई विभागों ने अमृत सरोवर के निर्माण की दिशा में कदम उठाया है अतः रेलवे कॉलोनी यों का भी सौंदर्यीकरण कर अमृतसर सरोवर का निर्माण किया जाए।

19. प्रदूषण की समस्या से निपटने में रेलवे भी अपनी प्रभावी भूमिका निभाते हुए आसपास के जिलों में भी लगभग 10 लाख वृक्ष लगाए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular