Twitter पर पीएम मोदी के 7 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स : सक्रिय भारतीय नेताओं क़ी लिस्ट में सबसे आगे

मिरर मीडिया : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सक्रिय नेताओं क़ी लिस्ट में नंबर वन बन गए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है। सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर 19.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 26.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर 22.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं। हालांकि ओबामा अब राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था और लगातार एक्टिव रहते हैं। बता दें कि 2010 में उनके एक लाख फॉलोअर्स हुए थे, जबकि नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख तक पहुंच गई थी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles