HomeUncategorized14 मार्च को रेल कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन : एनपीएस रद्द...

14 मार्च को रेल कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन : एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग

मिरर मीडिया धनबाद : एन पी एस को समाप्त कर पुराने पेंशन योजना लागू करने की मांग के प्रति केन्द्र सरकार पर व्यापक दबाव डालने के उद्देश्य से शुक्रवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन,धनबाद शाखा दो हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय मे एक बैठक का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि इस बाबत ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशानुसार दिनांक 14 मार्च’ 2022 ( सोमवार) को राष्ट्रव्यापी “प्रतिरोध दिवस “का आयोजन करने का शाखा द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि यह प्रदर्शन एक ही दिन में राष्ट्रव्यापी होने जा रहा है,इसका एक ही मुख्य मांग है, एनपीएस को रद्द कर,पुरानी पेंशन को लागू करो,आज का इस बैठक में इसी विषय पर विशेष रूप से चर्चा हुआ और साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को धनबाद स्टेशन परिसर में प्रदर्शन कर”प्रतिरोध दिवस”मनाया जाएगा।

बैठक में विश्वजीत मुखर्जी,परमेश्वर कुमार,मंटू सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार,एस मंजेश्वरा राव,ऋषिकेश प्रसाद राय, रीतलाल,निरंजन कुमार,मोहम्मद चांद कैफे,टी के साहू,ए के दा,एन के खवास,राजू चौबे,आरके प्रसाद,सोमेन दत्ता,आरके सिंह,सुदर्शन कुमार महतो, इस्लाम अंसारी,एम के मुकेश,संभुनाथ,संतोष कुमार, अमित कुमार,संदीप गोस्वामी,देवानंद दास,इसलाम, और एक के दास उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular