ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो की नई कमिटी का हुआ गठन : एन के खवास बने अध्यक्ष,सोमेन दत्ता बने सचिव
1 min read
मिरर मीडिया : आज धनबाद के हिल कॉलोनी स्थित ईसीआरकेयू शाखा दो कार्यालय में एक बैठक हुई। जिसमें ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, केंद्रीय सहायक सचिव ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री वी डी सिंह और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय को माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। साथ ही, सम्मान प्रतीक और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत्ति होने वाले ए के दा, टी के साहू और विजय कुमार को भी सम्मानित किया गया।
वहीं ईसीआरकेयू धनबाद दो शाखा के नव मनोनीत सदस्यों को केन्द्रीय पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। नई कमिटी के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-एन के खवास-अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष-आर के सिंह चार उपाध्यक्ष-सुदर्शन कुमार महतो, सोनू रजक, तपन भट्टाचार्य और अजय सिंह, शाखा सचिव-सोमेन दत्ता, संयुक्त सचिव-विश्वजीत मुखर्जी दो सहायक सचिव – इस्लाम अंसारी और परमेश्वर कुमार चार संगठन सचिव – गुड्डू कुमार,एसके खमारु, एस मंजेश्वर रॉव, प्रदीप्त कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष -एके दास है। जबकि कार्यक्रम में तपन विश्वास, प्रभाकर कुमार, रितलाल, बनेश्वर परमाणिक, एम के मुकेश, मो ज़फर सिद्धिकी और मनोज कुमार तिवारी उपस्थित थे।
