मिरर मीडिया : झारखंड में गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने ट्वीट से लगातार हमले पर हमले करते नज़र आ रहें है। सांसद ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर हेमंत सोरेन पर हत्या कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने वीडियो भी साझा की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि दिल्ली पुलिस एक साल की मशक़्क़त के बाद आज उसे गिरफ़्तार कर दिल्ली ला रही है।
निशिकांत दुबे ने लिखा है कि देवघर निवासी विष्णुकान्त झा जिसके उपर बलात्कार की कोशिश व हत्या का केस अलग-अलग थाना में दर्ज है के द्वारा वर्ष 2018 में मुझे और राजमहल के विधायक अनंत ओझा जी को जान से मारने की धमकी व पैसे की मॉंग फ़ोन पर की गई थी। जबकि इसके लिए निशिकांत दुबे ने दिल्ली में व अनंत ओझा ने साहिबगंज में FIR में दर्ज की थी।
आगे उन्होंने लिखा है कि पिछले 3 वर्षों में झारखंड के मुख्यमंत्री, बड़े पदाधिकारी उससे मेरे उपर केस करवाते रहे,उसको बचाकर संरक्षण करते रहे। ट्वीट के अनुसार
२०१८ में मुझे व राजमहल के विधायक अनंत ओझा जी को जान से मारने की धमकी व पैसे की मॉंग फ़ोन पर की गई थी । मैंने दिल्ली में व अनंत ओझा जी ने साहिबगंज में FIR 2018 में दर्ज की थी। 1/3@PMOIndia @AmitShah @DelhiPolice @HemantSorenJMM @yourBabulal @dprakashbjp @Anant_Ojha_BJP pic.twitter.com/uApma6N2uY
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) June 8, 2022
२०१८ में मुझे व राजमहल के विधायक अनंत ओझा जी को जान से मारने की धमकी व पैसे की मॉंग फ़ोन पर की गई थी । मैंने दिल्ली में व अनंत ओझा जी ने साहिबगंज में FIR 2018 में दर्ज की थी।
अपराधी पकड़ा गया, उसके अनुसार मुझे मारने की सुपारी देवघर निवासी विष्णुकान्त झा जिसके उपर बलात्कार की कोशिश व हत्या का केस अलग-अलग थाना में दर्ज है ने दी थी । पिछले ३ वर्षों में झारखंड के मुख्यमंत्री, बड़े पदाधिकारी उससे मेरे उपर केस करवाते रहे,उसको बचाते रहे।
उस अपराधी को रिवाल्वर का लाइसेंस दिया । लगता है कि मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं । दिल्ली पुलिस एक साल की मशक़्क़त के बाद आज उसे गिरफ़्तार कर दिल्ली ला रही है।