HomeUncategorizedदिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को अल्टीमेटम, कोरोना टिका नहीं लगवाई तो ऑफिस...

दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को अल्टीमेटम, कोरोना टिका नहीं लगवाई तो ऑफिस में नो एंट्री

मिरर मीडिया : दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार के उन कर्मचारियों को 16 अक्टूबर से कार्यालय आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है। दिल्ली सरकार कोई भी ढील बरतने के मूड़ में नहीं हैl

दिल्ली सरकार खासकर वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर दिल्लीवालो को वैक्‍सीनेट कराने की कोशिश में जुटी हुई हैl आदेश में कहा गया है कि, वैक्सीन की खुराक न लेने वाले शिक्षकों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं समेत दिल्ली सरकार के सभी ऐसे कर्मचारियों को तब तक छुट्टी पर माना जाएगा जब तक कि वह वैक्सीन की खुराक नहीं ले लेते।

डीडीएमए ने 29 सितंबर को अपनी बैठक में यह सुनिश्चित करने का फैसला किया था कि सभी सरकारी कर्मचारियों, अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के साथ ही स्कूल/कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्य का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो। आदेश में कहा गया है कि, वहीँ इन श्रेणियों के लोगों का आम जनता और समाज के कमजोर तबके से आए दिन संवाद संपर्क होता है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ ही स्कूल/कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्य 15 अक्टूबर तक वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ले लें। ऐसा नहीं करने वाले को अनुपस्थित माना जाएगाl

Most Popular