डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन शुरू: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान की बाद ही देशभर में सियासी हलचल तेज है। वहीं लोकसभा चुनाव में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के बाद बाद गुरुवार से देशभर में दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। इसकी अधिसूचना राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई है।
इस चरण के लिए 4 अप्रैल तक होगा नामांकन
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल रखी है। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी।
26 अप्रैल को इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा चुनाव
दूसरे चरण के नामांकन के बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है।
यह भी पढ़ें –
- Railway: रेलवे गुड्स शेडों के लिए भूमि लीज के लिए रेलवे द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Dhanbad News: स्वीप कोषांग के तहत जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
- Dhanbad के लोगों ने जमकर छलकाए जाम : Holi में करोड़ों के गटक गए Wine शराब
- Nirav Modi नीरव मोदी का बिकेगा करोड़ों का आलीशान बंगला
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।