Homeधनबादधनबाद SNMMCH में MBBS के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया : नीट...

धनबाद SNMMCH में MBBS के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया : नीट कोटा के तहत 50 सीटों के लिए आखिरी तारीख 7 फ़रवरी तक

पहला दिन एक भी नहीं पहुंचे छात्र : गुरुवार से छात्र आने की उम्मीद

मिरर मीडिया : धनबाद एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस में नामांकन की प्रक्रिया नीट कोटा के तहत बुधवार से ही शुरू हो गया है। हालांकि बुधवार को पहला दिन कोई छात्र नामांकन के लिए नहीं पहुंचा लिहाज़ा गुरुवार से छात्र के आने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि सेंट्रल कोटा के तहत कॉलेज में 7 सीट आरक्षित है 2 से 7 फरवरी तक नामांकन की तिथि रखी गई है। सेंट्रल कोटा के तहत वैसे विद्यार्थी आते हैं जिन्होंने हाल में ही नीट की परीक्षा पास की है। स्टेट कोटा में झारखंड कंबाइंड से मेडिकल में पास होने वाले विद्यार्थी के लिए 43 सीट आरक्षित की गई है।

वहीं इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है इस बार 50 सीटों पर नामांकन हो रहा है इसमें 7 सीट सेंट्रल कोटा के विद्यार्थियों के लिए है

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular