HomeUncategorizedकोरोना काल के बाद ट्रेनों का स्थिती हो रही सामान्य, दक्षिण...

कोरोना काल के बाद ट्रेनों का स्थिती हो रही सामान्य, दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में बहाल की यह जरूरी सुविधा

जमशेदपुर। कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों का स्थिती धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है दक्षिण पूर्व रेलवे ने लगभग सभी मेल , एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है हालांकि कोरोना का पहले चल रहे पैसेंजर ट्रेनों के अनुसार उतने पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। मिली जानकारी अनुसार कोविड-19 के पहले दक्षिण पूर्व रेलवे अपने अलग-अलग रेल मंडलो के द्वारा करीब 362 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन एवं करीब 209 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाता था। फिलहाल हालत सामान्य होने के बाद अभी दक्षिण पूर्व रेलवे अपने अलग-अलग मंडल से अभी 328 मेल और एक्सप्रेस एवं 74 पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। और बाकी ट्रेनों का भी जल्द शुरुआत होने की संभावना है । इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड के निर्देश पर फिलहाल कुछ ट्रेनों में पूर्व की तरह खानपान की भी सुविधा शुरू कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अभी तक 10 जोङी ट्रेनों में खानपान की सेवा शुरू कर दी है। जिनमें हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने डिवीजन में अनरिजर्व सेवा चार एक्सप्रेस ट्रेनो के अलावे सभी मेमू और डेमू में शुरू कर दी है।

Most Popular