मिरर मीडिया : सिंदरी में विगत वर्ष 25 अगस्त को हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़ और मारपीट मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सिंदरी पुलिस ने सोमवार 24 जुलाई को तड़के सुबह करीब तीन बजे फर्टिलाइजर फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन महासचिव संतोष चौधरी के रांगामाटी स्थित आवास पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस बैंक मोड़ थाना ले गई है और वहीं से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं पुलिस ने जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के शहरपुरा स्थित आवास पर भी छापेमारी की लेकिन लक्की सिंह बच निकले। वहीं छापेमारी में उनके पिता इंद्रमोहन सिंह और अंगरक्षक को पूछताछ के लिए पुलिस लाई थी। फिलहाल उन्हें छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करेगी।
बता दें कि विगत 25 अगस्त 2022 को सिंदरी में हिंसक प्रदर्शन, तोड़फोड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने छापेमारी की है और छापेमारी कर घटना में संलिप्त आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही है।
ज्ञात रहें कि 25 अगस्त को सिंदरी में हिंसक घटना में तात्कालीन भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे। बहुत दिनों दिल्ली में इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर लौटे।