रेडियो की पहुंच को बढ़ाने के उदेश्य से 808 एफएम रेडियो चैनलों की होगी नीलामी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
1 min read
मिरर मीडिया : सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रेडियो की पहुंच को और बढ़ाने के उद्देश्य से 284 शहरों में 808 एफएम रेडियो चैनलों की जल्द ही नीलामी करेगी ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने रेडियो स्टेशन, विशेष रूप से सामुदायिक रेडियो के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी आसान बना दिया है।
ठाकुर ने आगे कहा कि भारत में इस समय 26 राज्यों और पांच केंद्रशासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 एफएम रेडियो स्टेशन हैं।
सरकार अब रेडियो सेवाओं का और विस्तार करने के लिए 284 शहरों में 808 चैनलों की ई –नीलामी करने की योजना बना रही है। दूरदराज के इलाकों में रेडियो टावर स्थापित कर रही है।