मिरर मीडिया : धनबाद साइबर पुलिस ने चार साइबर अपराधी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ने में सफलता पाई है। कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल रविदास टोला से चारो साइबर अपराधी छुपे हुए थे। साइबर पुलिस को साइबर क्राइम की लगातार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखे हुई थी।

पुलिस को पता चला कि कुमारधुबी के बरडंगाल रविदास टोला से कुछ युवक साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। जिला साइबर पुलिस ने टीम गठित कर डीएसपी के नेतृत्व में बिना देरी किये रविदास टोला में छापेमारी की। पुलिस की घेराबंदी को साइबर अपराधियों का दल चकमा नहीं दे पाये और मौके से ही चार युवक दबोच लिये गये। हालांकि कुछ युवक भागने में सफल हो गये। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
इनके पास से कई एटीएम कार्ड, मोबाइल, स्कूटी व अन्य सामान जप्त किया गया है। इनपर धनबाद व आसपास जिलों के विभिन्न लोगों से 20-25 लाख ठगी करने का आरोप है।