मिरर मीडिया : धनबाद जिले के चाचा ने गला दबाकर की भतीजे की हत्या, थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी निवासी शैलेश राम का दो दिनों से लापता तीन वर्षीय पुत्र शिवा का शव फाइव के इंक्लाइन के समीप झाड़ियों से चिरकुंडा पुलिस द्वारा बरामद किया गया। लापता शिवा का शव मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई। दर्जनों की संख्या में लोग मामले की जानकारी लेने चिरकुंडा थाना पँहुचे।
पुलिस सनहा दर्ज होने के बाद लापता बच्चे को खोजबीन कर रही थी। आज पता चला कि बच्चे का चाचा पिंटू राम उसको लेकर जाते हुए देखा है। उसके बाद से पुलिस चाचा पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। पुलिस का दबाब के सामने चाचा टूट पड़ा और सारी घटना की जानकारी दी। उसी के निशानदेही पर बच्चा को बरामद किया गया। उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया।