जमशेदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकुलिया में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्युक्लियस टीम के द्वारा कुष्ठ रोग खोज अभियान में सहियाओं के द्वारा खोजे गए संदेहास्पद कुष्ठ रोगियों को सम्पुष्टि कर कुष्ठ रोगियों को एमडीटी के साथ नि:शुल्क एमसीआर चप्पल तथा सेल्फ केयर किट दिया गया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2023 के अंतर्गत सहियाओं के द्वारा 28 जून 2023 से 10 अगस्त 2023 तक चाकुलिया 35, बहरागोड़ा 27, धालभूमगढ़ 11, घाटशिला 19, मुसाबनी 19, डुमरिया 15, पोटका 43,जुगसलाई 75, पटमदा 34 तथा शहरी क्षेत्र में 38 कुल 316 नये कुष्ठ रोगियों की पहचान कर नि:शुल्क एमडीटी दवाई दिया गया। डॉ. राजीव ने कहा कि किसी के शरीर में कोई भी दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। कुष्ठ रोग का सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध हैं। कुष्ठ रोग का जल्द ईलाज करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।
डेमियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक कामदेव बेसरा के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को दिव्यांगता रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सेकेंडरी लेवल रेफरल सेंटर के बारे में चर्चा की। पीएमडब्लू संगीता चाकी तथा डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया।