77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, गोलमुरी में हुआ पहले दिन का परेड पूर्वाभ्यास
1 min read
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर परेड में शामिल टुकड़ियों ने पुलिस लाइन, गोलमुरी में पूर्वाभ्यास किया। परेड में जैप 6, जिला पुलिस बल (महिला व पुरूष), होमगार्ड, एनसीसी (महिला व पुरूष), स्काउट व गाइड की परेड टुकड़ी तथा संत मैरी स्कूल का बैंड दल शामिल हुआ।

पूर्वाभ्यास में मौजूद सभी प्लाटूनों द्वारा झंडोत्तोलन, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी व राष्ट्र गान का विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया। 11, 12 को पूर्वाभ्यास के बाद 13 अगस्त को परेड का फाइनल पूर्वाभ्यास किया जाएगा जिसका निरीक्षण जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।