Homeधनबादबिहार से बंगाल जा रहे ओवरलोडेड बस ने खड़ी ट्रक ने मारी...

बिहार से बंगाल जा रहे ओवरलोडेड बस ने खड़ी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,50 से अधिक मजदूर घायल,6 गंभीर





मिरर मीडिया : झारखण्ड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में आज अहले सुबह फिर से एक बार जीटी रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 40 से 50 लोग घायल हैं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड में पहले से खड़ी एक ट्रक में अनियंत्रित होकर बस ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण बस में सवार लगभग तमाम लोग घायल हो गए। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में सीट की छमता से ज्यादा लोग सवार थे और ड्राइवर ने नींद के आगोश में आकर में बस को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिस कारण लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं। यह बस छपरा बिहार से पश्चिम बंगाल कोलकाता जा रही थी बस में सवार लगभग सभी यात्री मजदूर हैं जो मजदूरी के लिए जा रहे थे।

आपको बता देंगे सड़क दुर्घटना इतनी भयावह थी की लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगभग आधे दर्जन एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा एंबुलेंस चालकों ने भी तत्परता दिखाई और कई लोगों को मौत के मुंह में जाने से पहले अस्पताल पहुंचा दिया। घायलों की मानें तो स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से बस में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल के लिए एम्बुलेंस में डाला गया।

इस भीषण सड़क हादसे के बाद एक बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि कोरोना संक्रमण काल मे बगैर सरकारी आदेश किन परिस्थितियों में निजी ओवरलोडेड बसों का संचालन किया जा रहा था।इन तमाम बिंदुओं पर जांच आवश्यक है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular