पनामा नहर का जलस्तर हुआ कम, 200 से अधिक जहाज फंसे
1 min read
विदेश : पनामा नहर में लगातार हो रही जलस्तर की कमी के चलते कई देशों के करीब 200 जहाज फंस गए हैं। बारिश कम होने के कारण करीब 50 मील लंबी मानव निर्मित इस नहर मे जलस्तर की कमी साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। जिससे जहाजों का पारगमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
मालूम हो कि इसके मद्देनजर पिछले दिनों पनामा नहर प्राधिकरण ने इससे हर रोज गुजरने वाले जहाजों की संख्या 36 से घटा कर 32 कर दी है।साथ ही इनका निर्धारित वजन घटा कर शुल्क भी बढ़ा दिया है। दअरसल , एक जहाज को नहर पार करने में करीब 50 मिलियन गैलन पानी की जरूरत होती है। नहर के प्रशासनिक अधिकारी रिकोर्टे वास्क्वेज मोरालेस ने बताया कि यदि यह प्रतिबंध एक साल तक रहते हैं, तो इससे 16.62 अरब रुपये से अधिक का नुकसान हो जायेगा।
बता दें कि पनामा नहर अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ती है। पूर्वोत्तर एशिया से अमेरिका के पूर्वी तट तक जाने वाले 40% कंटेनर इससे ही गुजरते हैं।
पनामा नहर का निर्माण 1904 में आरंभ हुआ था और 1914 से इसमें पारगमन सेवा शुरू की गई।