एलबीएसएम में पेरेंट्स टीचर मीटिंग

जमशेदपुर : लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के स्नातक कॉमर्स विभाग की ओर से पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कॉमर्स विभाग द्वारा आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक को आवश्यक बतलाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह के माहौल में आज के बच्चें जी रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर जरूरी हो गया है कि अभिभावक टीचर से मिलकर अपने बच्चे के बारे में सब कुछ जानें। शैक्षणिक स्तर पर बच्चें में जो कुछ भी कमियां हैं, उसे दोनों तरफ से प्रयास करके, दूर करने की कोशिश करना भी है। पैरेंट टीचर मीटिंग का संचालन डॉ. विजय प्रकाश ने किया। कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डॉ. अजेय वर्मा, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. डी. के. मित्रा तथा डॉ. कुमारी रानी ने बारी- बारी से विद्यार्थियों के अभिभावकों से बातचीत की तथा विद्यार्थियों के संदर्भ में शैक्षणिक प्रगति को जानने का प्रयास किया। इसके अलावा कुछ अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एलबीएसएम महाविद्यालय में अपने बच्चों के पढ़ाई पर प्रसन्नता जाहिर की और महाविद्यालय में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चें जुड़कर पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन अजेय वर्मा ने किया।

Latest Articles