Homeराज्यJamshedpur Newsराजेंद्र विद्यालय पर फूटा अभिभावकों का गुस्‍सा, स्‍कूल प्रबंधन पर बच्‍चों को...

राजेंद्र विद्यालय पर फूटा अभिभावकों का गुस्‍सा, स्‍कूल प्रबंधन पर बच्‍चों को फेल करने का आरोप, सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : राजेंद्र विद्यालय स्‍कूल प्रबंधन पर गुरूवार को अभिभावको का गुस्‍सा फूट पडा। परिजनों ने स्‍कूल प्रबंधन पर बच्‍चों को फेल करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। क्लास 9वीं और 11वीं के कई बच्चों को फेल कर दिया गया है। क्लास 9 में सभी सेक्शन को मिलाकर 62 बच्चों और क्लास 11 में सभी सेक्शन को मिलाकर 82 बच्चों को फेल किया गया है। बच्चों को एक या दो नंबर से फेल किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि फेल हुए क्लास के बच्चों का एकेडमिक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहने के बावजूद उन्हें फेल किया गया है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को फेल करना स्कूल के क्रियाकलाप पर सवाल निशान करता है। जिसकी जांच होनी चाहिए। परिजनों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी खुद ठीक से नहीं निभाती है। इसलिए एक साथ इतने बच्चे फेल हो रहे हैं। जिन बच्चों को फेल किया गया है। उनके केवल दो से तीन अंक कम आए हैं। इसमें गलती स्कूल प्रबंधन की भी है। इस बात को लेकर परिजनों ने प्रिंसिपल से भी वार्ता की। इसके बाद स्कूल गेट पर अभिभावकों ने हंगामा किया। वही स्कूल प्रिंसिपल जयंती सिंह ने बताया कि काउंसिल के नियमों का पालन किया गया है। जो विद्यार्थी फेल है, उनके दोबारा परीक्षा का प्रावधान नहीं है। इसलिए उन्हें प्रमोट नहीं किया जा सकता। वही अभिभावक का कहना है कि जो बच्चा दो या तीन सब्जेक्ट में भी फेल है, उन्हें प्रमोट किया जाए। उन्होंने बताया कि काउंसिल उन नियमों का पालन नहीं करता है। इस दौरान कुल 60 बच्चों को फेल किया गया है। इसकी आगाज बार-बार अभिभावकों को दी गयी है। इस दौरान कुछ बच्चे एवरेज मार्क्स के कारण तो कुछ बच्चे कम उपस्थित होने के कारण फेल किए गए हैं। वहीं अभिभावकों ने राजेंद्र विद्यालय स्कूल प्रबंधन को फेल किए गए बच्चों को प्रमोट करने या फिर रि-टेस्ट लेने का आदेश देने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा है।

Most Popular